गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में गुरुवार को बॉक्सिंग का जिलास्तरीय ट्रायल हुआ। सीनियर वर्ग में मुक्केबाजों ने मंडलीय ट्रायल में चयनित होने के लिए दम दिखाया। सात मुक्केबाजों का चयन मंडल ट्रायल के लिए किया। खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि सीनियर पुरुष की प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर तक लखनऊ में होनी है। इसके लिए मंडल टीम का चयन किया जाना है। गुरुवार को महामाया स्टेडियम में बॉक्सिंग का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित हुआ। इसमें कई खिलाड़ियों ने रिंग में दम दिखाया। जिसमें से सात मुक्केबाजों का चयन मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए किया गया है। मंडल ट्रायल 12 दिसंबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...