पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय जिला स्तरीय जूनियर बालक, बालिका वर्ग की वेटलिफिटिंग, हॉकी, फुटबाल, एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता 8 जुलाई व 9 जुलाई को बालिका वर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। जूनियर बालक वर्ग दिनांक आठ जुलाई को फुटबॉल जूनियर बालक वर्ग, हॉकी जूनियर बालिका वर्ग की हाकी प्रतियोगिता नौ जुलाई को होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ प्रधानाचार्य के द्वारा निर्गत जन्म तिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को खेल कार्यालय के द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नही दिया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प...