बोकारो, जून 23 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को बोकारो जूडो संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने की। इस बैठक में आगामी सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा के साथ प्रतियोगिता को सुचारू रूप से कैसे संपन्न किया जाए इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई। राजीव कुमार सिंह ने कहा जिला जूडो प्रतियोगिता में इस बार भी 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाएंगे। जिन्हें जिला जूडो संघ की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इन खिलाड़ियों को आगामी राज्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आर्थिक रूप से जिला जूडो संघ मदद करेगी। बोकारो जिला जूडो संघ बोकारो में व झारखंड में जूडो के प्रचार प्रसार में जूडो खेल को हर एक बच्चे तक पहुंचने में तत्परता से लगा हुआ है। इसी का परिणाम है...