सहारनपुर, सितम्बर 27 -- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं व आमजनों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली रोड स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12), सीनियर वर्ग (डिग्री कॉलेज/विश्वविद्यालय) एवं आमजन के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का थीम विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत और मिशन शक्ति रहा, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने विविध रंगों और रेखाओं से सामाजिक संदेश देने वाले पोस्टर तैयार किए। प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हाथ के हुनर से सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में यूपी सरकार के राज्यमंत्री जसवंत सैनी व विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी ने निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किय...