गढ़वा, अगस्त 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बुका के तिकोनिया टोला में डायरिया की स्थिति का जायजा लेने मंगलवार को जिलास्तरीय चिकित्सकीय टीम पहुंची। टीम का नेतृत्व जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा कर रहे थे। उन्होंने अपने दल के साथ घर-घर जाकर पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की और बीमारी के प्रसार के कारणों को समझने का प्रयास किया। निरीक्षण के बाद डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया टोला में फैली गंदगी और दूषित पेयजल के कारण अधिसंख्य लोग बीमारी की चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ जल की उपलब्धता और साफ-सफाई की कमी संक्रमण फैलने का मुख्य कारण प्रतीत होता है। उक्त गंभीर परिस्थिति की जानकारी संबंधित पंचायत की मुखिया बेबी देवी को भी दी गई ताकि पंचायत स्तर पर तुरंत स्वच्छता अभियान चलाया जा सके। प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुवि...