मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सोमवार को खेल भवन वाटसन उच्च विद्यालय परिसर के कबड्डी ग्राउंड में जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलंन कर किया गया l इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, एथलेटिक्स,वॉलीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल वुशू, क्रिकेट आदि की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। यहां से चयनित बच्चे 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक दरभंगा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सोमवार को हुए प्रतियोगिता में वॉलीबॉल अंडर 14 बालक वर्ग विजेता संस्कार भारती विद्यालय विजेता मिथिला विद्यापीठ इसी आयु वर्ग में बालिका वर...