लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। कलस्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। बालिका वर्ग में कबड्डी में नकहा की टीम विजेता जबकि लखीमपुर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग वालीबॉल में लखीमपुर टीम विजेता, मोहम्मदी टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अयान बेग ने पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 500 मीटर स्लो साइक्लिंग में मोहिनी कश्यप पहले स्थान पर रहीं। बालक वर्ग कुश्ती 45-55 किलोग्राम वर्ग में विशाल कुमार विजेता, प्रीतम कुमार उपविजेता रहे। संदीप वर्मा, रितेश वर्मा, कन्हैया अवस्थी, अमित मौर्या, महेश कुमार, देवेंद्र पाल, सवितार गोस्वामी, अनुपम कुमार...