चंदौली, नवम्बर 10 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 व 19 नवंबर को किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर परिसर में होगा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। सोमवार को शिक्षकगण कॉलेज के खेल मैदान की सफाई और समतलीकरण कार्य में जुटे रहे, ताकि प्रतियोगिता के दिन खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में यह तैयारी कार्य कराया जा रहा है। प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं आयोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला व्यायाम शिक्षक विवेक दूबे तथा शहाबगंज ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक रंजीत कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएसए ने निर्देश दिया है कि ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शिक्षक,...