बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिमांशु ने बाजी मारी 6 जनवरी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा फोटो : कॉलेजिएट 01 : बिहारशरीफ नालंदा कॉलेजिएट हाईस्कूल में बुधवार को क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नालंदा कॉलेजिएट हाईस्कूल में बुधवार को जल-जीवन हरियाली थीम पर आधारित जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता करायी गयी। इसमें प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि बिहार टाउन हाईस्कूल के हिमांशु कुमार ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। जबकि, लोदीपुर हाईस्कूल की आभा शर्मा द्वितीय तो मौलनाचक उर्दू हाईस्कूल की आईशा तीसरे स्थान पर रही। समग्र शिक्षा डीपीओ ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया...