गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। जिला खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, जिला कुमार, जिला केसरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गुरुग्राम मंडल के खेल उपनिदेशक गिर्राज सिह ने कहा कि दो से तीन जून तक ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो पहलवान विजेता होंगे, वे राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, कुमार एवं केसरी दंगल में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाड़ियों को छोड़कर प्रशिक्षण केन्द्रों, शिक्षण तथा कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों द्वारा अपने जिले से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। इसमें जिले का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा बिजली का बिल, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट की कॉपी शामिल है। पहलवान की जन्म तिथि अंडर-17 के लिए जनवरी ...