गंगापार, सितम्बर 10 -- जनपद स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने फूलपुर तहसील की तरफ से खेलते हुए अपना परचम लहराया है। फाइनल मुकाबला सोरांव तहसील व फूलपुर तहसील के बीच हुआ था। जिसमें फूलपुर तहसील की तरफ से शिवाजी इंटरमीडिएट कॉलेज सहसों की बालिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सोरांव तहसील की टीम को पराजित कर दिया। आयोजक मंडल द्वारा फूलपुर तहसील के शिवाजी इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान देते हुए विजेता घोषित किया है। इस खुशी पर विद्यालय के प्रबंधक तीरथ सिंह व प्रधानाचार्य राम आशीष ने छात्राओं की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए उत्साहित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...