मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलास्तरीय इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता सोमवार को कच्ची पक्की स्थित क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शुरू हो गयी। पहले दिन लीग मैच खेले गये। ब्वॉयज कैटेगरी के लीग मुकाबले में डीएवी बखरी ने सेमफोर्ड स्कूल को 6-4 से, किलकारी ने क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल को 10-8 से, प्रिस्टाइन चिल्ड्रेंस स्कूल ने माउंट लिटरा स्कूल को 6-5 से, डीएवी कांटी ने मध्य विद्यालय हरपुर को 7-5 से, मध्य विद्यालय सकरी सरैया ने क्राइस्ट स्कूल को 3-2 से, सेमफोर्ड स्कूल ने माउंट लिटरा स्कूल को 2-1 से, किलकारी ने मध्य विद्यालय सकरी सरैया को 5-4 से, यूएच सकरी ने डीएवी बखरी को 5-2 से व किलकारी ने मध्य विद्यालय हरपुर को 4-3 से हराया। गर्ल्स कैटेगरी के लीग में सेमफर्...