गढ़वा, जुलाई 5 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिलास्तरीय अंडर-12 फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में विद्यालय की टीम उपविजेता बनी। वहीं बालक वर्ग की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। बालिका टीम की कप्तान ज्योति कुमारी और उपकप्तान माया कुमारी के नेतृत्व में रागिनी, आराधना, अनु, नैना, रानी, अर्चना, नेहा, खुशबू, जैस्मिन और वंदना ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग की टीम के कप्तान अभिमन्यु गुप्ता और उनकी टीम को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने दोनों टीमों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। भविष्य में इससे बेहतर करन...