प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। स्पेशल टीम ने लीलापुर पुलिस के साथ स्मैक और एमडी बेचने जा रहे बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ मौजूद जिलाबदर अपराधी भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 116 ग्राम स्मैक और 25 ग्राम एमडी (मेथेम्फेटामाइन ड्रग) बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत आठ लाख और एमडी की कीमत 25 लाख रुपये है। लीलापुर एसओ मनोज कुमार पांडेय सोमवार शाम एसआई ज्योति सिंह, दीपक कुमार यादव, पवन वर्मा स्पेशल टीम के महेश कुमार सिंह, बजेश सिंह के साथ तस्करों की तलाश में लगे थे। लीलापुर के पतुलकी तिराहे के पास बाइक से आए दो लोगों को रोक लिया। मौका पाकर एक युवक भाग निकला। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक रायबरेली हरिचंदपुर, अजमतुल्लागंज का रहने वाला राजेश उर्फ रोहित सिंह है। तलाशी के दौरान उसक...