गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- जिला बदर होने पर भी घर के पास घूम रहा था अपराधी हमले में मौत के बाद जांच के दौरान खुलासा हुआ गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में जिलाबदर अपराधी विशाल की हत्या के बाद बीट पुलिस अधिकारी और चौकी प्रभारी की लापरवाही उजागर हुई। इसी के चलते डीसीपी ग्रामीण ने दोनों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए। जांच के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर निवासी प्रेमचंद का 22 वर्षीय पुत्र विशाल एक अक्तूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से किसी कार्य से जा रहा था। उसकी दूसरे मोहल्ले में रहने वाले चार से पांच युवकों से पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर युवकों के परि...