बांका, अगस्त 25 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। तारापुर-खेसर भाया शंभूगंज के भट्टाचक मंझगाय जिलानी मुख्य पथ पर पुलिया के समीप सड़क धंसने से गिट्टी लदा ट्रक ने पलटी मार दी। जिसमें चालक व उपचालक बाल-बाल बच निकले। घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में फंसे चालक को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकालने का काम किया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चालक बंगाल के मोहम्मद रूस्तम बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी चालक का इलाज नजदीक क्लिनिक में कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जगह विद्युत का एक पोल भी धाराशाई हो गया। जिससे सुबह-सुबह एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा उक्त जगह सड़क किनारे बसे लोगों को भी काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन संयोगवश एक बड़ा हादसा टल गया तो ग्रामीणों ...