देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का विरोध करने का आह्वान किया था। इसके बाद बुधवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। विवाद बुधवार से शुरू हुआ,जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर आए, जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर पलटवार करने का ऐलान कर दिया। गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल की अगुवाई में वाराणसी जाने को पुरवां चौराहे पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुरुवार अल सुबह पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। दोपहर 2:30 बजे के ब...