बिहारशरीफ, मई 23 -- भाजपा जिला कार्यालय में मारपीट का मामला दो क्षेत्रीय प्रभारी की मौजूदगी में चले लात-घूंसे फोटो: शेखपुरा01-शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाजरत सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो क्षेत्रीय प्रभारी की मौजूदगी में गुरुवार की शाम भाजपा के जिला कार्यालय में दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। शुक्रवार को दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल की ओर से जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज तूफानी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तो रेशमा भारती के द्वारा विपिन मंडल, अजय मंडल सहित तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और इस मामले म...