नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर महागठबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। राज्यस्तरीय बनी समन्वय समिति की तर्ज पर ही जिला से लेकर प्रखंड और बूथ स्तर पर समन्वय समिति बनाई जाएगी। राज्य में चल रहे मतदाता सूची का विशेष गहन परीक्षण में एक भी मतदाता न छूटे, घटक दलों के नेता यह सुनिश्चित करेंगे। सोमवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने घटक दलों के सभी जिलास्तरीय अध्यक्षों से ऑनलाइन मीटिंग की। दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली। नेता प्रतिपक्ष ने गठबंधन के सभी छह दलों के जिलाध्यक्षों को कहा कि जिस तरह राज्यस्तर पर समन्वय समिति बनी हुई है, उसी तरह प्रखंड और बूथ स्तर पर समन्वय समिति बनाएं, ताकि चुनाव में सभी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं के बीच...