भागलपुर, अप्रैल 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने फिर वर्तमान जिलाध्यक्ष परवेज जमाल पर विश्वास जताया है। वे लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। मंगलवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनके नाम की अधिसूचना जारी की है। परवेज जमाल पहली बार 31 जुलाई 2020 को जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। तब जिले में लंबी खींचतान के बाद तत्कालीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाह अली सज्जाद को हटाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई थी। जमाल ने दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू का शुक्रिया अदा किया। कहा, संगठन को और मजबूत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...