श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती। नौ अक्टूबर ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में दस दिवसीय स्वदेशी मेला चल रहा है। सोमवार को जिलाध्यक्ष भाजपा डा मिश्रीलाल वर्मा ने मेले का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित जानकारी भी ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करके स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर देना चाहिए। इसका उद्देश्य देश के हर वर्ग को राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में उभरेगा। स्वदेशी मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार शाहिद रजा एवं उनकी टीम की ओर से सरकार की योजनाओं पर आधारित लोकगीत भी प्रस्तुत किये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...