रामपुर, सितम्बर 25 -- भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बुधवार को ज्वालानगर के व्यापारियों एवं दुकानदारों से संपर्क कर जीएसटी में हुए सुधार का जमीनी स्तर पर प्रभाव जाना। उन्होंने कई दुकानों पर रूककर व्यापारियों से सीधी बातचीत की। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि नई जीएसटी प्रणाली पहले की तुलना में अधिक पारदर्शी, यूजर फ्रेंडली और डिजिटल रूप से सशक्त है। छोटे दुकानदारों का कहना था कि अब उन्हें रिटर्न फाइलिंग में आसानी हो रही है और टैक्स स्लैब को लेकर भी स्पष्टता बढ़ी है। भ्रमण के दौरान कई ग्राहकों से भी बातचीत हुई। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, आकाश सक्सेना, अन्नू सक्सेना, कुंवर बहादुर राजपूत, मोनू चौधरी, विवेक बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...