सिद्धार्थ, जून 30 -- सिद्धार्थनगर। बर्डपुर क्षेत्र के बूथ संख्या 62 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुनीं। मन की बात सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे देशव्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम के निमित्त पौधरोपण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह मासिक संवाद केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के जन-जन से जुड़ने का अद्वितीय प्रयास है जो हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान करता है। इस अवसर पर अमित उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, निशांत पांडेय, मुन्नी देवी, फूलचंद जयसवाल, विवेक गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...