मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मऊ में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्या ने 36 छात्रों के अध्ययन करने के लिए नवीन पुस्तकालय का उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इस योजना का आरम्भ हुआ। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को बिना किसी भेद-भाव के नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने की महत्वपूर्ण योजना है। सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत नियमति रूप से पुस्तकालय का लाभ उठाने और अध्ययन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित हो। इस अवसर पर अजुन कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, संजय सिंह कोर्स को आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं कनिष्ठ सह...