रामपुर, नवम्बर 16 -- मिलक में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोल पंप पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक है कि दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही सीट बेल्ट व अन्य नियमों का भी पालन करना बेहद आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...