बलरामपुर, अप्रैल 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्थापना दिवस के पूर्व तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर झाडू़ लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अटल भवन कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष बोले कि छह से 25 अप्रैल तक पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके क्रम में अटल भवन कार्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पीएम मोदी पूरे देश में स्वच्छ भारत का विजन लेकर चल रहे हैं। मोदी और योगी देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि कोई भी देश तभी विकास कर पाएगा जब उस देश के नागरिक अपने आस पड़ोस साफ-सफाई रखेंगे। गंदगी के कारण लोगों को...