रुडकी, मार्च 17 -- भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सोमवार को जिला कार्यालय में हवन के बाद कार्यभार संभाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह पार्टी के हित में काम करेंगी जिससे कि संगठन और मजबूत हो सके। इसके साथ ही जिले के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मधु सिंह का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर नगर निगम अनीता अग्रवाल ने भी जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। कहा कि मधु सिंह एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं। जो पार्टी के हित में काम करेंगी। कार्यभार संभालने के बाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। जिले के विकास के लिए रणनीति बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...