साहिबगंज, सितम्बर 8 -- बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के चुटिया में रविवार को कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिलाध्यक्ष चयन को लेकर साहिबगंज प्रखंड व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, मंडरो प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं बरहेट प्रखंड कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक हुई। बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ,प्रदेश से नियुक्त बतौर पर्यवेक्षक अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम व प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एआइसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी हमें दी गई है। जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए लिए ...