रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद रुद्रपुर में संगठनात्मक विवाद खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और वार्ड नंबर 39 के पार्षद सौरभ बेहड़ ने 11 कांग्रेसी पार्षदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का पत्र जारी किया। यह पत्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है। सौरभ ने बताया कि कांग्रेस नगर निगम में कुल 14 पार्षद हैं, जिनमें से 11 पार्षद जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से असंतुष्ट हैं। कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत हुई रायशुमारी में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी राय दी थी, लेकिन घोषणा इसके विपरीत हुई। उन्होंने कहा कि यदि रायशुमारी की गई थी तो फिर नियुक्ति की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी व्य...