बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ गालीगलौज कर धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। जिला अध्यक्ष ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गालम पट्टी निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह जो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं, ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित होने वाली बैठक के संबंध में जब उन्होंने दो दिसंबर को एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल फजले हक खान (एफएच खान) को फोन कर सूचना दी, तो वह नाराज होकर उनसे गालीगलौज करने ...