फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत के लिए सजाए गए होर्डिंग बैंनर को नगर पालिका की टीम ने जमींदोज कर दिया। इससे नाराज भाजपाइयों ने हंगामा काटते हुए जानबूझ कर अभियान चला कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। मामले की शिकायत पर ईओ ने अतिक्रमण प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। बता दें कि प्रदेश नेतृत्व में 27 नवंबर को अन्नू श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था। पूर्व में आठ दिसंबर को नए जिलाध्यक्ष के स्वागत की तैयारी थी, लेकिन एसआईआर की प्राथमिकता को देखते हुए स्वागत की तिथि बढ़ा कर 12 दिसंबर कर दी गई है। जिला संगठन के अगुवा के स्वागत को लेकर भाजपाइयों ने गजब का उत्साह है। युवा भाजपा नेताओं समेत कई पदाधिकारियों ने शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों और सड़कों के किनारे भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत में होर्डिं...