चम्पावत, सितम्बर 9 -- कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी नेताओं ने जिला मुख्यालय चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में व्यापारियों और आम जनता से मुलाकात कर राय जानी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए 12 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की हैं। कांग्रेस ऑब्जर्वर संगीता बेनीवाल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑब्जर्वर डॉ. गणेश उपाध्याय ने जिले का सात दिवसीय दौरा करने के बाद पत्रकार वार्ता की। कहा कि युवाओं का कांग्रेस की ओर तेजी से झुकाव पार्टी के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायती चुनावों में भाजपा सरकार ने जिला प्रशासन के सहयोग से हेराफेरी कर जनादेश का दुरुपयोग किया। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा कि चम्पावत सहित पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। ...