सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा को कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान शहर में सोमवार को आभार यात्रा भी निकाली गई। साथ ही झूलन सिंह चौक सहित जगह जगह पर स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सहित कार्यकर्ताओं के अलावे चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, जिला नाई समाज, जैन समाज, अंजुमन इस्लामिया, पेंशनर समाज, तेली समाज सहित अन्य लोगों ने फूल-मालाओं और बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद झूलन सिंह चौक से प्रिंस चौक तक आभार यात्रा निकाली गई। प्रिंस चौक स्थित जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह हुआ। जहां स्वागत भाषण संतोष सिंह और धन्यवाद ज्ञापन बिपिन तिग्गा ने किया। मंच संचालन अख्तर खान ने किया। भूषण बाड़ा ने कहा कि आने वा...