गिरडीह, जुलाई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष के मोहल्ले के अधिकांश घरों में रातभर ब्लैक आउट रहा। मोहल्ले के लोग बिजली नहीं आने के कारण पूरी रात परेशान रहे। कई लोग रात में सो नहीं सके। एक फेज में लाइन आ रहा था जबकि दो फेज उड़ा हुआ था। रविवार की शाम को हुई बारिश के दौरान ही चिरैयाघाट रोड की बिजली खराब हुई थी। रविवार को लगभग पांच बजे सध्ंया से गायब हुई बिजली इस मोहल्ले के अधिकांश लोगों के घरों में सोमवार दोपहर लगभग 03 बजे आयी। 22 घंटे बाद बिजली आयी तो अब लो वोल्टेज की समस्या सामने आ खड़ी हुई है। यह हालत तब है जब इसी मोहल्ले में जेएमएम के जिलाध्यक्ष रहते है। बिजली विभाग के कर्मियों के रवैये से मोहल्ले के लोगों में खासा आक्रोश है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि खास व्यक्ति के घर में जिस फेज से लाईन गया हुआ है, अगर वह उड़ता ...