रिषिकेष, सितम्बर 6 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों के चयन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत डोईवाला ब्लॉक के रानीपोखरी में संगठन सृजन अभियान की बैठक हुई। जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव व केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कार्यकर्ताओं से रायसुमारी की और उनकी नब्ज टटोली। शनिवार को रानीपोखरी स्थित लंबरदार फार्म में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा संगठन सृजन बैठक का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव व केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि 2025 वर्ष संगठन को समर्पित किया गया है। पार्टी ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है। ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। गुजरात, हरियाणा समेत तीन राज्यों में जिला स्तर पर काम कर लिया गया है।...