खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता कार्यालय कक्ष में पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिलकर शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला सचिव नरेश कुमार यादव ने बताया कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। उनकी मांगें हैं कि पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस को ईसीएचएस पॉली क्लिनिक, सीएसडी कैंटीन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और शहीद स्मारक के लिए जमीन आवंटित किया जाए। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने उनकी मांगों से सहमति जताते हुए पहले कहा था कि इसके लिए आवेदन देना होगा। जिसमें लिखना होगा कि किस काम के लिए कितनी डिसमिल जमीन की जरूरत है। संघ के जिला सचिव नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 474 पूर्व सैनिक व उनके आिअश्रतों का एक हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपा गया। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूर्व ...