हरिद्वार, जून 10 -- द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिलकर उनका स्वागत किया। संस्था ने तीन सूत्रीय मांग पत्र भी जिलाधिकारी को दिया। मांग पत्र में नशे पर रोक लगाने, गरीब बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाने और कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन करने पर रोक लगाने की मांग शामिल हैं। एडवोकेट अनूप भारद्वाज ने कहा कि जगह-जगह नशा बिकने से युवा पीढ़ी इसका शिकार हो रही है। नशे की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ प्रशासन को भी कठोर कदम उठाने चाहिए। गरीब बच्चो की शिक्षा और कल्याण पर ध्यान देते हुए अभियान चलाया जाए तथा पर्यावरण ओर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन करने पर रोक लगायी जाए। भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा जाए। जिलाध...