वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। लमही को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए गुरुवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को बताया कि लमही को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने से पहले अवैध कब्जे हटवाने होंगे। अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि लमही के बड़े हिस्से में ग्राम समाज के भूखण्डों के कागजात में हेराफिरी करके निजी संपत्ति घोषित कर ली गई है। ग्राम समाज की पांच बिगहा जमीन को मुकदमा के दौरान बेच कर उसपर कॉलोनी बसा दी गई है। अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल में बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, सुरेंद्रनाथ पांडेय, नित्यानंद राय, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, दीपक राय 'कान्हा, राघवेंद्र दूबे, कमलेश सिंह यादव, कमला प्रसाद राय, विपिन शुक्ला, गौतम कुमार झा श...