इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- बकेवर। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत मडौली माइनर की साफ-सफाई न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने जिलाधिकारी से इस माइनर की साफ सफाई कराये जाने की मांग की है। भोगनीपुर निचली गंग नहर से निकले मडौली ईकरी माइनर की साफ सफाई विभाग द्वारा न कराये जाने के चलते किसानों को खेतों तक पानी पहुंचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि माइनर में भारी कूड़ा जमा है। घास और पेड़-पौधे खड़े होने से माइनर बुरी तरह से जाम है। किसानों ने इस माइनर की साफ-सफाई कराने की जिलाधिकारी से मांग की है। मांग करने वालों में निर्मल सिंह चौहान, संतोष ,प्रमोद, राजीव, अंकुर, लालू ,कल्लू सहित अन्य किसान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...