औरैया, नवम्बर 8 -- थाना अछल्दा में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने कहा कि थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व और पुलिस टीमों के आपसी समन्वय से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत की स्थलीय जांच सभी पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष रूप से की जाए और निस्तारण के बाद गवाहों व पक्षकारों के हस्ताक्षर अवश्य लिए जाएं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं क...