समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र व वज्रगृह को जिला प्रशासन ने अभेद्य सुरक्षा घेरा प्रदान करते हुए किले में तब्दील कर दिया है। ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन स्तरीय निगरानी तंत्र के तहत की जा रही है। मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरे, वीडियो रिकॉर्डिंग, मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक सत्यापन और लाइव मॉनिटरिंग की उन्नत व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट जारी कर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। विधानसभावार हर राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी और अंतिम नतीजा आने तक गिनती का सिलसिला जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...