लखीसराय, नवम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार की रात्रि और मंगलवार की दोपहर में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वसनीय है। लखीसराय जिले में विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न होने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय स्थित स्ट्रांग रूम परिसर को सभी वैधानिक और निर्वाचन स...