हरिद्वार, नवम्बर 11 -- डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को दूधाधारी चौक और भूपतवाला क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन निर्माण कार्य इस प्रकार किया जाए कि भविष्य में किसी तरह की क्षति, रिसाव या दोबारा खुदाई की नौबत न आए। कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कार्य के दौरान स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखा जाए ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अपर रोड और हरकी पैड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने से पहले व्यापार मंडल, श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर सभी को कार्य योजना की जानकारी दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...