हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास खण्ड मुरसान का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के मुख्य गेट के सामने और परिसर के अंदर वाहन खड़े होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि भविष्य में इस प्रकार लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीज पवन कुमार, निवासी ग्राम पदू से जानकारी करने पर पवन कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के संबंध में विपक्ष के लोगों के द्वारा मा...