गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मरीजों को फल बांटने के लिए आए जिलाधिकारी ने शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया। मरीजों से बातचीत और स्वास्थ्य सेवा में खामी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी बंद होने के बाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ट्रामा सेंटर में मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी। ट्रामा सेंटर में नई एक्स-रे मशीन के दो माह बाद भी शुरू नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब मशीन का कमरा और उपकरण पूरी तरह तैयार हैं, तो मरीजों को सुविधा देने में देरी क्यों हो रही है। ट्रामा में एक्सीडेंट के मरीजों के 24 घंटे एक्स-रे होने चाहिए। उन्होंने सी...