पूर्णिया, जुलाई 7 -- कसबा, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण2025 को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिलाधिकारी कसबा विधानसभा के कसबा प्रखंड में चल रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रह एवं अपलोडिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंडों में कार्य कर रहे बीएलओ, महिला, पर्यवेक्षिका, कार्यपालक सहायकों, शिक्षकों आदि से वार्ता कर उनको अधिक से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उनको आ रही समस्याओं के संबंध में पूछा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आपकी सुविधा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कोई भी समस्या आने पर तुरंत बूथ संख्या के साथ ग्रुप में मैसेज करें। तकनीकी टीम द्वारा आपके सम...