जहानाबाद, अप्रैल 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। रामपुर वैना पंचायत के विकास मित्र अजय कुमार को डॉ अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रत्येक महादलित टोले में आयोजित विशेष विकास शिविर कार्यक्रम में अभिरूचि नहीं लेने एवं अपेक्षित सहयोग नहीं करने के मामले में डीएम ने चयन मुक्त कर दिया है। विदित हो कि मुख्य सचिव के निदेश पर राज्य के सभी जिलों के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाकर महादलित टोलों में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी के स्तर से कड़े निदेश दिये गये हैं कि उक्त शिविर में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी उपस्थित रहते हुए अपने दायित्यों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करें। परन्तु कुछ कर्मियों द्वारा जानबुझकर लापरवाही बरतते हुए शिविर से अनुपस्थित रहा जा रहा है। फलस्वरूप जिलाधिकारी द्वा...