मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने ठंड एवं कोहरे को देखते हुए जनपद मुख्यालय स्थित बनाए गए रैन बसेरों का शुक्रवार की देर शाम आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपस्थित लोगों से बातचीत की एवं वहां पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। समस्त रैन बसेरों में गर्मी के लिए हीटर की व्यवस्था सुचारू रूप से अनवरत बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर मिलने वाले लोगों को कंबल वितरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनपद के मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाएं। रैन बसेरों म...