मऊ, जुलाई 24 -- मऊ। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका, मुंहपका रोग रोधी टीकाकरण अभियान के छठवें चरण में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में जनपद के नौ विकास खंडों में टीमों का गठन किया गया है, जो 23 जुलाई से 05 सितम्बर तक जनपद के गोवंशीय और महिषवंशीय पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण कार्य करेंगी। जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समस्त विकास खण्डों पर उपलब्ध कर दी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से अपील की कि इस टीकाकरण कार्य में टीकाकरण टीम का अपेक्षित सहयोग करें। अपने पशुओं का भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराकर नि:शुल्क टीकाकरण कराएं एवं अभियान का लाभ उठाएं। मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी ...