जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा काउंटिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि काउंटिंग के दिन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निर्गम मार्ग की व्यवस्था की जाए, जिससे भीड़-भाड़ की स्थिति न उत्पन्न हो। काउंटिंग सेंटर परिसर में पोलिंग एजेंटों के आगमन के लिए अलग व्यवस्था, डबल लेयर बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त संख्या में काउंटिंग टेबल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पुरुष एवं महिला कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा...